CodeBucks logo
Hindi Highlights
Hanuman Beniwal

RLP party ke उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

RLP party ke उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
0 views
5 min read
#Hanuman Beniwal

Hanuman Beniwal: देखिए हनुमान बेनीवाल की पार्टी के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

हनुमान बेनीवाल ने वादा किया था की राजस्थान में वो दूसरी पार्टीयो सेे पहले उम्मीदवारों की सूची निकलेंगे, और ऐसा हि हूवा। आइए देखते है इस चुनाव में आरएलपी पार्टी से कौन-कौन कहां से चुनाव लड़ेगा ?

हनुमान बेनीवाल कौन है –

हनुमान बेनीवाल भारतीय राजनीति का एक जाना-माना नाम और उबरते नेता है। वो राजस्थान के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ हैं और खास तौर पर किसानों के बीच में बहुत लोकप्रिय हैं। और वर्तमान में राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं।

बेनीवाल के गांव का नाम बरवाला है। हनुमान बेनीवाल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के साथ की थी। वे बाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए और इसी पार्टी से वे इस पिछले चुनावों में खींवसर से विधायक के रूप में चुने गए। उनका कार्यकाल आम लोगों और किसानों के लिए समर्पित रहा है और वे कई बार लोगों के हितों के लिए आवाज़ उठा चुके हैं।

2018 में, हनुमान बेनीवाल ने राजस्थानी राजनीति में एक नए मोड़ के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की स्थापना की। उनकी इस पार्टी ने खासकर जाट ग्रामीण क्षेत्रों में अपना अच्छा प्रभाव जमाया है। हनुमान बेनीवाल अपने तेजतर्रार और सीधी बात करने के लिए जाने जाते हैं। कई बार तो अपने पास खड़े खुद के समर्थको को भी झापड़ लगा देते हैं।

RLP और ASP का गठबंधन –

पिछले कुछ दिनों पहले हनुमान बेनीवाल ने घोषणा कर बताया कि उनकी पार्टी RLP, ओर आजाद समाज पार्टी (ASP) दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे। उन्होंने लिखा – “आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन हुआ है,हम मिलकर चुनाव लडेंगे, जनहित के मुद्दो को लेकर हम लगातार जनता के मध्य है ! राजस्थान के आम अवाम की उम्मीदों को करने के लिए यह गठबंधन राजस्थान का भविष्य तय करेगा ”

RLP और ASP पार्टी के उम्मीदवारों की सूची –

1.पहली लिस्ट –

क्र.स.विधानसभा क्षेत्र का नामविधानसभा संख्याउम्मीदवार का नाम
1खींवसर110श्री हनुमान बेनीवाल
2भोपालगढ़126श्री पुखराज गर्ग
3मेड़ता111श्रीमती इंदिरा देवी बावरी
4परबतसर114श्री लच्छाराम बडारा
5कोलायत15श्री रेवतराम पंवार
6सहाड़ा179श्री बद्रीलाल जाट
7बायतू136श्री उम्मेदाराम बेनीवाल
8सरदारशहर21श्री लालचन्द मूंड
9सांगानेर55श्री महेश सैनी
10जोधपुर (शहर)128श्री डा. अजय त्रिवेदी

2. RLP व ASP की दूसरी सूची –

क्र.सविधानसभा क्षेत्र का नामविधानसभा संख्याउम्मीदवार का नाम
1निवाई95श्री प्रहलाद नारायण बैरवा
2देवली-उनियारा97श्री श्री विक्रम सिंह गुर्जर
3पुष्कर99श्री अशोक सिंह रावत
4मसूदा104श्री सचिन जैन सांखला
5डीग कुम्हेर72श्री इंजी मनुदेव सिनसिनी
6जमवारामगढ़48श्री डॉ. रमेश सोलंकी
7नीम का थाना38श्री राजेश कुमार मीणा भाईडा
8दूदू45श्री एड. हनुमान प्रसाद या
9कोटपूतली40श्री सतीश कुमार माण्डेय
10दांतारामगढ़36श्री महावीर बिजारणियाँ
11लक्ष्मणगढ़33श्री विजयपाल सिंह बगड़िया

3.उम्मीदवारों की तीसरी सूची –

क्र.सविधानसभा क्षेत्र का नामविधानसभा संख्याउम्मीदवार का नाम
1कपासन167श्री आनंदी राम खटीक
2आसीद177श्री धनराज गुर्जर
3खाजुवाला12श्री जयप्रकाश बांगड़वा
4लूणकरणसर16श्री शिवदान मेघवाल
5बीकानेर पूर्व14श्री. एड. मनोज बिश्नोई
6बीकानेर पश्चिम13श्री मजीद खोखर

4. RLP ASP की चतुर्थ सुची –

क्र.सविधानसभा क्षेत्र का नामविधानसभा संख्याउम्मीदवार का नाम
1लोहावट123श्री सत्यनारायण विश्नोई
2बिलाड़ा131श्री जगदीश कडेला
3लूणी130श्री बद्रीलाल प्रजापत
4डूंगरगढ़17श्री डी. विदेक भाचरा
5पीलीबंगा9श्री सुनिल नायक (कार्ति)
6अजमेर दक्षिण101श्री परमेश्वर लाल कटारिया
7अजमेर उत्तर100श्री हरिराम कोडवानी

ये सभी अभी तक के घोषित उम्मीदवार है,ये आंकड़ा हनुमान बेनीवाल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से लिया गया है।